सफाई कर्मियों पर एडिओ पंचायत हुए मेहरबान
रिपोर्टर सत्य देव प्रसाद द्विवेदी
एक तरफ उत्तर प्रदेश योगी शासन गोवंश की रक्षा सुरक्षा विकास संवर्धन के लिए कृत संकल्प है वहीं पर गोवंश की दुर्दशा पर स्थानीय विकास खंड कार्यालय , ग्राम पंचायत से लेकर के उपजिलाधिकारी स्तर तक के अधिकारी बेरहम बेखबर बने हुए है ।योगी शासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर मृतक गोवंशो को तत्काल व्यवस्थित नही करने पर स्थानीय थान, चौकी क्षेत्र, सहित ब्लॉक विभाग, पंचायत को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतक गोवंश की दर्जनों शवो की बदबू सड़ांध से यातायात व राहगीरों के लिए गंभीर समस्या होकर रह गई है। इसी तरह हलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवहट के सचिवालय के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात 3 गोवंशो को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।मृतक गोवंश सड़क पर लावारिस पड़े हुए हैं ।इसके पूर्व मे कुछ मृतक गोवंशो की लाशें पड़ी थी इस संबंध में एडिओ पंचायत
ए के मिश्र द्वारा मीडिया के वार्ता में सफाई कर्मियों के माध्यम से मृतकों को व्यवस्था कर देने की बात कही गई। लेकिन बाद में ग्राम प्रधान के द्वारा यह बताया गया कि नियुक्त सफाई कर्मी बेलगाम है किसी प्रकार का कार्य नहीं करते उल्टा सक्षम अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं मिलने वाला है ।ऐसे में मृत गोवंशो की दुर्दशा पर स्थानीय ग्रामीणों में जनाआक्रोश व्याप्त है इलाका पुलिस महकमा भी सड़क पर मृतक लावारिस गोवंशो के बारे में बेपरवाह दिख रहा है। जिम्मेदार एडिओ पंचायत हलिया इस संबंध में मीडिया से सफाई कर्मियों के संबंध मे बचाव करते हुए पाए गए।ग्राम प्रधान देवहट कौशल गुप्त का कहना है कि सफाई कर्मी बेलगाम है।जिम्मेदार पंचायत अधिकारी भी नही ध्यान दे रहे हैं।ऐसे मे प्रधान क्या कर पायेगा।