मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना अंतर्गत बेलौली, सोनबरसा गांव के पास शनिवार देर रात लगभग 1:00 बजे सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित कार पलट गई। इस भीषण हादसे में कार सवार चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल है। वहीं दो लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, दोहरीघाट थाना अंतर्गत मधुबन दोहरीघाट मार्ग स्थित बेलौली चट्टी सोनबरसा गांव के पास शनिवार देर रात सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर एक कार पलट गई। हादसे में कार में सवार चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के समय मृतक मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं।