दोनो पक्ष से मिलाकर पाँच लोग घायल।
पड़री मिर्ज़ापुर।
थाना क्षेत्र के सरैया कमरघटा गाँव मंगलवार को सुबह 9 बजे गंगा में भैंस नहवाने को लेकर यादव व मल्लाह दो पक्षों में झड़प और विवाद हो गया।मामला देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।
मारपीट के दौरान एक पक्ष से 3 लोग कल्लू उम्र 55 वर्ष, जितेंद्र उम्र 29 पुत्र रविशंकर उम्र 25 वर्ष पुत्रगण शिवनाथ निवासी कठीनई और दूसरे पक्ष से रामू यादव 30 वर्ष पुत्र लालजी , चिन्ता उम्र 26 वर्ष पत्नी लालजी घायल हो गया।दोनो पक्ष से घायल लोगो को परिजनो ने उपचार हेतु पीएचसी पड़री ले आये जहाँ लोगो का दवा इलाज किया गया।उधर पड़री पुलिस मामले में अभी क्या कार्यवाही की समाचार लिखे जाने तक इसकी जानकारी नही हो पाई है।गाँव में दो पक्षो में विवाद के बाद से ही गाँव वालो के अनुसार गाँव का माहौल अभी गर्म लग रहा है।