घोसी/ ऋषि राय।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश नारायण राय द्वारा विधान परिषद सदस्य अरविंद शर्मा को घोसी पकड़ी मार्ग के पुर्नर्निर्माण के सम्बंध में एक ज्ञापन पत्र सौंपा। बता दे कि घोसी नगर से छ किलोमीटर पश्चिम पकड़ी खुर्द व पकड़ी बुजुर्ग ग्राम पंचायत है साथ ही यहां प्राचीन व ऐतिहासिक मां नईन का मंदिर बना है। घोसी से पकड़ी जाने वाला मार्ग इन दिनों फोर लेन निर्माण की वजह से गड्ढो में तब्दील हो चुका है। जिससे आने जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। इसको संज्ञान लेते हुए जिला उपाध्यक्ष गिरीश नारायण राय द्वारा उक्त मार्ग के सम्बंध में एक ज्ञापन विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा को सौपते हुये उक्त सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण व पुनरर्निर्माण कराने की मांग की जिसपर अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा उक्त मार्ग पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने की बात कही।