राजगढ़
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत क्षेत्र मैं कई प्रकार के नशीले मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है क्षेत्र में हीरोइन, गाजा एवं अवैध कच्ची शराब तथा नशीले इंजेक्शनों की बिक्री आसानी से उपलब्ध है स्थानीय पुलिस द्वारा कई बार अभियान चलाकर नशे के कारोबार को बंद करने का प्रयास किया लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से सफलता नहीं मिल पाई है हौसला बुलंद नशे के कारोबारियों के घर मकान देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह अवैध काली कमाई का जरिया बन चुका है
क्षेत्र के युवा वर्ग नशे के आदी होकर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं बढ़ रहे नशे के कारोबार के चलते क्षेत्र में छोटी मोटी चोरियों की घटना प्रकाश में आ रही हैं जिन पर स्थानीय पुलिस द्वारा अंकुश नहीं लगाया गया एवं चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया गया नशे के अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ कई बार अभियान एवं दबिश दी गई लेकिन मौके से पकड़े नहीं जा सके
जिले के आला अधिकारी अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के तमाम सख्त निर्देश देने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ छोटा-मोटा अभियान चला कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है तथा कारोबारी आसानी से बच निकलते हैं क्षेत्र नशे के गढ़ में तब्दील होता जा रहा है इससे यहां के पढ़ने वाले छात्र आसानी से उपलब्ध नशे के जाल में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में हीरोइन, गाजा, अवैध कच्ची शराब के साथ साथ नशीले इंजेक्शन की भी बिक्री काफी तेजी से हो रही है हीरोइन समय पर ना मिले के वजह से नशेड़ियों द्वारा इंजेक्शन का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है इंजेक्शन आसानी से मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं बीते माह दो हीरोइन बाज पकड़े गए थे जिन्होंने एक मेडिकल स्टोर से बिक्री होने की बात बताई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की
अगर नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो क्षेत्र में अपराध में वृद्धि होगी जिससे कि क्षेत्र की जनता का अमन-चैन खतरे में पड़ जाएगा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई न किए जाने से नशेड़ियों एवं कारोबारियों द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने इस अवैध नशे के कारोबार वह पूर्ण रुप से बंद करने की अपील उच्चाधिकारियों से की है