जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के फूलपुर थाने में पंजीकृत लूट के मुकदमों में सक्रिय अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके तहत
थाना-फूलपुर में हिस्ट्रीशीट संख्या 78 ए संजय कुमार पटेल पुत्र अशोक कुमार पटेल निवासी फूलपुर थाना फूलपुर व थाना-फूलपुर में ही हिस्ट्रीशीट संख्या 79 ए पर सुनील कुमार पटेल पुत्र प्रेम प्रसाद उर्फ प्रेमशंकर पटेल निवासी ग्राम फूलपुर का नाम दर्ज किया गया। उनके ऊपर पूर्व में फूलपुर के बैंक प्रबंधक के साथ हुई लूट व हत्या के अपराध में शामिल होने का आरोप है और इन दिनों दोनों जेल में बन्द है।