नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए खुला विद्यालय
चौबेपुर। वाराणसी क्षेत्र के नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए शासन के निर्देशानुसार आज बुधवार 1 सितंबर से विद्यालय खोल दिए गए वहीं विद्यालय आकर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए बहुत दिनों बाद सूने पड़े परिसर में बच्चों की चहक से विद्यालय खिल उठा ।वहीं अध्यापकों ने बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अध्यापकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व थर्मल स्कैनिंग करके बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराया ।प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती की शिक्षिका डाँ. सुमन कुमारी ने संस्कृत मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया ।इसी प्रकार छित्तमपुर, गौराउपरवार, कौवापुर, चौबेपुर, बनकट, सुघूलपुर आदि कई विद्यालयों में बच्चों का स्वागत किया गया।