मनमोहन तिवारी
पयागपुर
रविवार रात्रि में समय करीब 9:00 बजे पयागपुर बहराइच मार्ग पर पैतौरा मोड़ के पास एक गाय घायल अवस्था में पड़ी थी उधर से गस्त में निकले थाना पयागपुर के उप निरीक्षक मनोज सिंह कांस्टेबल अंकुर यादव कांस्टेबल अमित सिंह ने मेन रोड पर घायल पड़ी गाय को देखकर गाय को मेन रोड से किनारे करके मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका दवा उपचार कराया गया l
इनके द्वारा किए गए इस प्रयास से इस गोवंश का जीवन बच सका l