एक दर्शनार्थी की हुयी मौत व चार अन्य गम्भीर रुप से घायल
स्कॉर्पियो और खड़ी ट्रक में हुयी भिड़ंत
बाबा विश्वनाथ मंदिर से दर्शन कर बिहटा जा रहे थे लोग
घंटों मशक्कत के बाद गैस कटर मंगवा कर निकाली गया शव
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।बीती रात में हुयी सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। दर्शनार्थियों से भरी स्कॉर्पियो और खड़ी ट्रक में भिड़ंत इतनी तेज थी कि गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पटना बिहार के कुछ निवासी स्कार्पियो से विन्ध्याचल व काशी विश्वनाथ का दर्शन करके वापस पटना जा रहे थे। उनकी स्कार्पियो जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जगदीश सराय गांव के पास पहुंची थी कि स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में घुस गयी। जिसके चलते उसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य गम्भीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो और खड़ी ट्रक में भिड़ंत इतनी तेज थी कि गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा है।चंदौली जनपद के नेशनल हाईवे 2 पर सदर कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप देर रात खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियो के पीछे से घुस जाने के कारण स्कार्पियो में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें एक व्यक्ति फंस गया जिसे गैस कटर से लगभग एक घंटे रेस्क्यू करके निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर से दर्शन कर बिहटा पटना बिहार निवासी श्रीमन नारायण शर्मा के साथ मनीष शर्मा, धनंजय व उनके दो और मित्र स्कार्पियो से वापस पटना जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली अशोक मिश्रा सहित पुलिस महकमा मौके पर पहुँचकर घायलों के निकालने में जुट गया था। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल निकाले गए लेकिन उसमे फंसे व्यक्ति की मौत हो गयी।उसके शव को निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी और गैस कटर मंगवा कर काटकर रेस्क्यू किया गया। सभी घायलों को तत्काल समीप में ही सूर्या निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चारों का उपचार चल रहा है।