सतेन्द्र पाठक ःबड़ागाँव
बड़ागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के अनेई पश्चिमपुर गांव में आज सुबह एक तालाब में लगभग 50 वर्षीय एक अधेड़ की लाश तैरते हुए मिलने से गाँव मे सनसनी फैल गयी ग्रामीणों ने उक्त शव की पहचान धनन्जयपुर निवासी राजेश सिंह उर्फ छेदी के रुप मे की राजेश के मौत की सुचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सुचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी राजेश उर्फ छेदी सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे शुक्रवार की देर शाम वह अपने घर से गांव में ही तेरहवीं के एक भोज में सम्मिलित होने निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे और आज सुबह अनेई पश्चिमपुर गांव के पास ही खेतों के बीच एक तालाब में उनकी लाश तैरते हुए दिखाई दी। आशंका जताया जा रहा है कि फिसलने के कारण तालाब में गिरने से उनकी मौत हो गई।मृतक के दो पुत्र हैं तथा पत्नी प्राथमिक विद्यालय में रसोईया का काम करती है।