ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
नवयुग इंटर कॉलेज में आज NCC कैडेट की नाप जोख कर की गई भर्ती इस भर्ती के दौरान छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने अधिक मात्रा में अपना नाम दर्ज कराया।
प्रिंसिपल सुभाष चंद्र वर्मा नवयुग इंटर कॉलेज द्वारा छात्र छात्राओं को एक नई दिशा दी जा रही और उन्हें सेल्फ डिफेंस से लेकर के एनसीसी ट्रेनिंग व उत्तम शिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है।इस समारोह में सी टी यू प्रमोद कुमार अध्यापक पवन कुमार वर्मा अध्यापिका रंजना गुप्ता सत्यम मिश्रा लैब टेक्नीशियन व 51वीं बटालियन बलरामपुर के जवान गोविंद गुरंग, सूरज कुमार थापा आदि छात्र के भविष्य को सोचने वाले मौजूद रहे।
नवयुग इंटर कॉलेज के पुराने एनसीसी कैडेट नवनीत कुमार, अजय गुप्ता एनसीसी परेड कर दिखाया साथ ही महिला ओल्ड केडेट मुस्कान जायसवाल और सुहानी द्वारा अपनी एनसीसी प्रतिभा को सभी के समक्ष रखा नवयुग इंटर कॉलेज में कार्यरत समाजशास्त्र के अच्छे जानकार रितेश कुमार मद्धेशिया जैसे सामाजिक टीचर बच्चों को उनके समाज के प्रति प्रेरित करते नजर आए।
dav