हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद सिंह को किया याद, दी श्रद्धांजलि
चौबेपुर। क्षेत्र के उमरहां स्थित जय प्रकाश महाविद्यालय में रविवार को दोपहर बारह बजे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के तहत बच्चों को हांकी खेलाकर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद सिंह को याद किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी। सर्व प्रथम महाविद्यालय के प्रबन्धक शिवप्रकाश सिंह ने मेजर ध्यानचंद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों को हांकी वितरित कर खेलने के तरीके समझाया एवं हाकी खेलाकर हाकी के महत्त्व को बताया। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद सिंह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे हाकी के महान खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत को ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया । आज के दिन उन महान खिलाड़ी का जन्म दिन है जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। हाकी खेलने वाले छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा भी खेल को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा तथा फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबन्धक शिवप्रकाश सिंह के साथ अध्यक्ष मनीष बक्शी, लल्लू यादव, संतोष सिंह, शुभम यादव, संतोष मिश्रा, सूबेदार यादव,मुन्ना यादव,अकरम, क्षेत्रीय लोग एवं छोटे छोटे बच्चे मौजूद रहे।