दो लोगों की हुयी मौत, आधा दर्जन घायल
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत बहादुरपुर गांव स्थित पोलाव शहिद मजार के पास गुब्बारे में हवा भरते समय गैस सिलेंडर तेज़ आवाज़ के साथ फट गया। इस धमाके में जहां गुब्बारे वाले समेत एक अन्य महिला की मौत हो गयी। वहीं पास में खड़े आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस भयानक हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही चन्दौली व वाराणसी जनपद की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गयी। जानकारी के मुताबिक सुजाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत बहादुरपुर गांव स्थित पोलाव शहिद मजार के पास शहर के कोनिया निवासी लल्ला सेठ गैस वाला गुब्बारा बिक्री कर रहा था। शाम का वक्त होने के चलते यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा थी। गुब्बारा वाला गुब्बारे में सिलेंडर से गैस भर ही रहा था कि तभी अचानक एक तेज धमाका हुआ और चारो तरफ़ चीख-पुकार मच गयी। शोर-गुल और अफरा-तफरी थमने के बाद जो दृश्य दिखा वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। गुब्बारे की जान जा चुकी थी। वहीं एक अन्य महिला की भी मौके पर मौत हो चुकी थी। जिसकी शिनाख्त संगीता देवी पत्नी रामचंद्र निवासिनी कुंडा के रूप में हुई। यहां आसपास खड़े आधा दर्जन घायलों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां नवीन गौतम, मढ़िया निवासी मनोज सेठ, बाहदुरपुर निवासी 8 वर्षीय रेहान की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाका इतना तेज था कि पास में खड़ी एक स्कूटी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटनास्थल पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस दर्दनाक हादसे की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही।