आरपीएफ द्वारा रेल यार्ड में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
तारकेश्वर सिंह
पीडीडीयूनगर। हाल के दिनों में डीडीयू रेलवे यार्ड में कोयला चोरी करने की फोटो वायरल होने का बाद से डीडीयू आरपीएफ सक्रिय दिख रही है। आरपीएफ द्वारा रेलवे यार्ड क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा के इन्तेजाम को परखा।इस दौराम आरपीएफ महिला विंग के कर्मचारी भी मौजूद रही. रेलवे ट्रैक के आसपास दिखने वाले लोगों को बिनकारण घुमने से मना किया गया। साथ ही दोबारा पाये जाने पर कार्यवाई करने की बात कही गई। बताते चले कि रेलवे यार्ड से कोयला चोरी की घटनाएं जग जाहिर हैं।
हाल में कोयला चोरी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसके बाद डीडीयू आरपीएफ की टीम सक्रिय हुई है। आरपीएफ टीम ने डीडीयू स्टेशन के समीप यार्ड में चेकिंग की।हालांकि इस दौरान रेलवे ट्रैक किनारे दिखने वाले महिलाओं व पुरुषों को समझाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के किनारे न आये और रेलवे लाइन पार न करे अगर ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने कोयला चोरी की घटना की खंडन करते हुए कहा कि रेलवे यार्डों में होने वाले रन ओवर केस को देखते हुए एक टीम बनाई गई है। जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर सहित सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। रेलवे लाइन के किनारे घूमने वाले लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि यदि रेलवे लाइन के किनारे किसी को भी पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी मीना,मोनिका पद्दम,स्नेह लता कुमारी,सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।