जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। पिंडरा विकास के परिषदीय स्कूलों में प्रदेश सरकार के निर्देश पर किये जा रहे कायाकल्प की समीक्षा सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी पर हुई। जिसमें कायाकल्प के तहत अधूरे हुए कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में टाइलीकरण, बालक बालिका के लिए अलग यूरिनल पार्ट,इंटरलॉकिंग, डायनिंग शेड समेत एक दर्जन कार्यो के बाबत संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से जानकारी लेने के साथ जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान कई प्रधानाध्यापकों ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा सहयोग न करने का मुद्दा उठाया। जिसपर बीइओ ने कहा संपर्क करे यदि उसके बाद भी कार्य शुरू न हो तो लिखित शिकायत दर्ज कराए। बीईओ ने बताया कि 98 स्कूलों के सापेक्ष 43 स्कूलों में काम चल रहा है। शेष स्कूलों में मंगलवार से ग्राम प्रधानों द्वारा शुरू करने की बात कही है। इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, रामकृपाल यादव, राजेश कौल, कुँवर पंकज सिंह, सुरेन्द्र यादव, नवीन सिंह, वीरेंद्र कुमार, क्षितिज त्रिपाठी समेत दर्ज़नो प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।