रिपोर्टर अख्तर अली हाशमी
कछवा उप डाकघर कछवा में लगभग 15 दिनों पूर्व आकाशीय बिजली की वजह से कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी समस्या की वजह से कार्य प्रभावित हो गया है आर एफ टावर भी काम नहीं कर रहा जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा किसान व बीमारियों से त्रस्त खाताधारक निकासी, जमा, आधार वह विभिन्न डाक संबंधित कार्य के लिए 15 दिनों से उप डाकघर कछवा का चक्कर लगा रहे लेकिन ठप पढ़े सिस्टम की वजह से कोई कार्य नहीं हो पा रहा जिससे उपभोक्ता मायूस होकर अपने घरों को लौटने पर मजबूर हैं
ग्राहकों ने बताया कि आए दिन उप डाकघर में कोई ना कोई गड़बड़ी होती रहती है जिसके बावजूद व्यवस्था को सुचारू कराने की फिक्र जिम्मेदारों को नहीं रहती वही मौके पर मौजूद उपडाक पाल से पूछे जाने पर बताया गया कि इसकी सूचना डाक अधीक्षक मिर्जापुर को दिया गया है अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया है कि खराब आर एफ टावर दुरुस्त करा कर कार्य शीघ्र चालू कराया जाएगा इस मौके पर संदीप सिंह मनीष अंजनी महेंद्र जायसवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे