रिपोर्टर अख्तर अली हाशमी
कछवा आदर्श नगर पंचायत मोहल्ला जोगीपुर आनंदन धाम कछवा में 15 अगस्त के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ यह कार्यक्रम रितेश्वर महाराज के वर्चुअल कार्यक्रम की देखरेख में आयोजित किया गया आनंद धाम कछवा में आचार्य चंदन पांडे के आवास पर आयोजित हुआ रितेश्वर महाराज के अनुयायियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की झांकियों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र राम लक्ष्मण शबरी झांकी रहा इसकी सुंदर प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया वहां मौजूद अनुयायियों ने कार्यक्रम की दृश्य को देखकर अपने नैनो से बहते आंसू नहीं रोक पाए सुंदर और मनमोहक दृश्य को देखकर लोग इसकी सराहना की राम और लक्ष्मण शबरी की भूमिका सत्यम ,प्रिंस ,लाली द्वारा किया गया इस मौके पर हरिमोहन उर्फ टप्पू सिंह, मटुक सिंह अशोक केसरी शारदा राकेश सेठ श्याम सोनी अंजनी मोदनवाल अख्तर अली भानु सिंह गायत्री केसरी आदि लोग मौजूद रहे