गोला बाजार, गोरखपुर
विकास खण्ड गोला के ग्राम पंचायत डांड़ी खास और ग्राम पंचायत गाजेगड़हा के आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि द्वारा किया गया ।
नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन मंगलवार के दिन क्षेत्रीय सांसद को करना था। लेकिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में व्यस्त होने के चलते सांसद को समय नहीं मिला।
इसलिए डांड़ी खास में बने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घटान सांसद प्रतिनिधि हियुवा के जिला उपाध्यक्ष रतनप्रकाश दूबे और ग्राम पंचायत गाजेगड़हा आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सांसद प्रतिनधि वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद बच्चों का अन्नप्रासन और महिलाओं की गोदभराई का क्रार्यक्रम हुआ। सांसद प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सीडीपीओ सुमन गौतम, जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश भारती, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह, प्रधान राजू यादव, शैलष मिश्रा गुड्डू सिंह, मुख्यसेविका गुलाबी दे वी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुनीता सिंह ,ज्ञानमती देवी ,अनिता मिश्रा, सरोज राय, ,प्रेमशीला देवी आदि मौजूद रही ।