धान की भूंसी की बोरियों में छिपाकर 700 पेटी शराब हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी,एक तस्कर गिरफ्तार
बरामद शराब की अनुमानित लागत 60 लाख रुपया आंकी गयी
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व चंदौली पुलिस की स्वाट टीम ने शुक्रवार की देर रात में नेशनल हाईवे पर जसौली गांव के समीप एक ट्रक को पकड़ा।पकड़े गये ट्रक पर से 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। शराब के तस्कर पकड़ा गया अवैध शराब को सोयाबीन की बिल्टी पर हरियाणा से बिहार ले जा रहा था। पकड़े गये शराब की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख बताई जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने जसौली गांव के पास नेशनल हाईवे दो पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक ट्रक आता दिखा। उसे रोककर जब तलाशी ली गई। ट्रक में सोयाबीन की बोरियां लदी थी। बोरियों मे धान की भूसी भरी हुयी दिखाई देने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने बोरियों को हटाकर ट्रक की तलाशी ली तो बोरियों के बीच 700 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब तस्कर धर्मवीर हरियाणा प्रांत के कैथल जिले के पंडुरी थाना के पाई गांव का रहने वाला है।उसने पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक की ओर से शराब लोड करवा कर उसे बिहार पहुंचाने का काम सौंपा गया था। इसके बदले मुझे तनख्वाह के अलावा 50 हजार रुपये अतिरिक्त मिलते हैं। पुलिस से बचने के लिए सोयाबीन की बिल्टी बनवाई गयी थी। उसने बताया कि इसके पूर्व भी वह गाजियाबाद, राजस्थान व हरियाणा में शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। एएसपी ने कहा तस्करों पर नजर रखी जा रही है। बहुत जल्दी ही तस्करों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।