सत्य देव प्रसाद द्विवेदी
हलिया थाना क्षेत्र के सुखड़ा बंधे के नहर में एक युवक को डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है ।बताया जाता है कि समौती गांव निवासी शिवराज मौर्या लगभग 24 वर्ष अपने साले अरुण मौर्या के साथ सुखड़ा बंधे से निकली बड़ी नहर के मुरलिया गेट पर पिकनिक मनाने शनिवार को गए थे ।बाटी चोखा के प्रोग्राम में सभी साथी नहर में स्नान कर रहे थे ।उसी बीच मृतक नहर के भंवर के चपेट मे आ गया नहा रहे साथियों द्वारा गेटमैन को बुला करके जल्दबाजी में नहर को बंद कराया गया पानी बंद होने पर साले अरुण कुमार द्वारा डूबे हुए घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए ।जहां पर डॉक्टर अभिषेक जयसवाल द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया। मृतक बरकछा खुर्द मिर्जापुर का मूल निवासी था अपने पिता का इकलौता पुत्र था। शादी के बाद लगभग 5 वर्षों से अपने ससुराल समौती गांव में जमीन लेकर के रहता था ।बाटी चोखा के प्रोग्राम में वहां गया हुआ था ।मृतक को 2 पुत्र और एक पुत्री है पत्नी सीमा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। सूचना पर इलाका उपनिरीक्षक सुभाष यादव पहुंचकर के शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।