देवरिया
बनकटा,देवरिया। स्थानीय विकास खंड के मठिया ग्राम पंचायत एक ऐसा ग्राम पंचायत है जो आजादी के 75 वर्षों बाद भी विभिन्न गांव की सड़के प्रमुख सड़को से तो जुड़ जा रही है लेकिन बनकटा ब्लाक के मठिया गांव का एक ऐसा मुख्य सड़क है जो आज तक खड़ंजे में ही बन कर रह गया है।यहां के ग्रामीण इस खड़ंजे की ही सड़क से आने-जाने को विवश है।बरसात के दिनों में जहां स्कूली बच्चे चोटिल हो जा रहे है तो वही अपनी खेतो के किसान भी खाद लेकर जाते समय पैर फिसलने के कारण गिर जाते है।
सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि जब महिलाओं को प्रसव का समय आता है तो सरकारी एम्बुलेंस भी दरवाज़ों तक नही पहुच पाता है।इस सबंध में गांव के बीडीसी प्रतिनिधि धर्मेंद्र जत्ती सहित अन्य उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में ही कहा कि कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा आलाधिकारियों को भी बताया गया है लेकिन अभी तक किसी ने भी सुधि नही ली।
अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या राजनीतिक दलों के द्वारा सिर्फ सोशल मीडिया पर ही गांव के विकास की चर्चा होती है या गांव में भी भ्रमण सील हो और सुविधाओं को देखा जाता है ।ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ वोट बैंक की राजनीति इन राजनेताओं के द्वारा होती है लेकिन अभी तक किसी के द्वारा इस खड़ंजे की सड़क पर इंटरलॉकिंग या आरसीसी रोड़ में तब्दील नहीं कराया गया।इस दौरान हरेराम यत्ति, कपिलदेव साह,आलोक यत्ति,बबलू साह,मिंकू साह,देवेंद्र भारती,मुक्तिनाथ यत्ति आदि लोगो ने सड़क निर्माण की मांग की है।