मऊ | दोहरीघाट से नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू राय की पत्नी बीना राय ने आज पुलिस अधीक्षक मऊ से मिलकर अपने पति के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। बताते चलें कि ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में मतदान के एक दिन पहले भाजपा से चुनाव लड़ रहे प्रेमशंकर राय उर्फ टुनटुन राय को अचानक रात 10:30 बजे गोली लगने की खबर आई, जिसके बाद प्रेम शंकर राय के समर्थक थाने पर जुट गए और प्रदीप राय उर्फ राजू राय के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले के बाद ऐसा लग रहा था की राजू राय एवं उनके समर्थक वोट नहीं दे पाएंगे परंतु जिला प्रशासन की सख्ती के कारण चुनाव सकुशल संपन्न हुआ और भाजपा से बागी के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रदीप कुमार राय विजयी घोषित हुए।
मीडिया को दिए बयान में प्रदीप राय ने बताया कि चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए विपक्षी द्वारा मुझे फसाने की साजिद की गई थी। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवं दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसी संबंध में ब्लाक प्रमुख की पत्नी बीना राय पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराईं एवं अपने पति को बेगुनाह बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।