बेखौफ चोरों ने घर के बाहर से मवेशी लेकर हुवे रफू चक्कर
शादियाबाद। गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना अंतर्गत की है जहां पर चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि चोरों को अब पुलिस का डर ही नहीं रह गया है, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा बार-बार पुलिस कर्मियों को सचेत करने के बावजूद पुलिसकर्मी रात के वक्त पेट्रोलिंग करने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं जिसकी वजह से चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है ताजा मामले में एक अध्यापक के घर के बाहर से चोरों ने भैंस की चोरी की घटना को अंजाम दिया पीड़ित द्वारा थाने पर इसकी तहरीर दे दी गई है अब देखना यह है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में तत्परता दिखाती है या नहीं और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब होती है कि नही,
*_आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:-_* शादियाबाद अंतर्गत बहरामपुर चौबहा निवासी बदामा यादव ने अपने घर के बाहर भैंस पाल रखी थी रात्रि को खाना खाकर जब छत पर सो गए और परिवार के गांव में ही शादी में गए हुवे थे। इसी दौरान रात्रि में चोरों ने भैंस और पडिया को खोलकर लेकर चले गए उन्होंने यह बताया कि यह घटना रात्रि करीब 1और 3 बजे के बीच में हुई है जब सुबह भैंस चोरी होने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए और तुरंत ही पीड़िता ने शादियाबाद थाने में तहरीर दि और कहा की इस समय पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण रूप से फेल दिखाई दे रही है चोरों में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं रह गया है आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना सुनने को मिल रही है चोरों द्वारा जिले में चोरी की घटना को कई जगह अंजाम दिया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस चोरों पर किसी भी प्रकार की उचित कार्रवाई नहीं कर पाई है ।