तारकेश्वर सिंह
चंदौली। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी ने भी आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने जिला मुख्यालय स्थित एक लॉन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक स्वरूप व कार्यों की विस्तार से समीक्षा करने के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा-निर्देश व चुनावी संदेश को बताया।उन्होंने कहा की 2022 के लिये अभी से चुनावी की तैयारियों में जुटने की बात कही। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को अपने दायित्वों को समझना होगा। आगामी नौ अक्तूबर को कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस लखनऊ में श्रद्धापूर्वक मनाया जाना है। चुनाव से पहले बसपा नेता अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति व भागीदारी दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसी संदेश के साथ बसपा कार्यकर्ता लोगों से जनसंपर्क स्थापित करें। साथ ही साथ कार्यकर्ता लोगों को पार्टी के नीति-सिद्धांत से रूबरू कराएं। बसपा महासचिव ने कहा कि पार्टी ने भाईचारा फ्रंटल संगठनों के जरिए सभी धर्म-संप्रदाय व जातियों को उचित भागीदारी देने का फैसला लिया है। इस फार्मूले पर बसपा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अंत में उन्होंने विकास कुमार गौतम को चकिया विधानसभा प्रभारी घोषित करते हुए संगठन को उनका साथ व सहयोग देने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, डा. विजय प्रताप, रामचंद्र गौतम, अमरजीत गौतम, विनोद, सीताराम, मुकेश कुमार, अशोक त्रिपाठी छोटू, गुलशेर, छोटू भारती, उत्तम कुमार, शैलेश, अरविंद चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।