घोसी, मऊ। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत मेधावी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण के तहत घोसी ब्लॉक के कल्यानपुर स्थित श्री मुसाफिर परमार्थ कालेज ऑफ फार्मेसी में कुल 65 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण किया गया स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा० अजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिये कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये नोडल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार यादव सहित प्रदीप यादव, रजनीश प्रजापति, प्रभुनाथ यादव, राधेश्याम, सत्येंद्र सिंह, धीरेंद्र नाथ आदि शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का हुआ वितरण
RELATED ARTICLES