जमानियां। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के भैदपुर नहर के पास से बुधवार की शाम तीन अभियुक्तों को टेंपो से प्रतिबंधित मांस के जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर काम करते हुए पुलिस ने नाकेबंदी कर 3 युवकों को धर दबोचा जब वे एक टेंपो से प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे है। वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो की तलाशी ली गयी तो करीब 50 किलो प्रतिबंधित मांस मिला। इस संबंध में थाना प्रभारी रामनेवास ने बताया कि एक ऑटो में तीन अभियुक्त दिलशाद निवासी चौधरी मोहल्ला‚ इमरान खान निवासी रकसहा‚ इम्तियाज कुरैशी निवासी बुद्धिपुर मोहल्ला प्रतिबंधित मांस लेकर कहीं जा रहे थे। पुलिस ने मांस व ऑटो समेत गिरफ्तार करते हुए पूछताछ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और बरामद ऑटो को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी रामनेवास‚उपनिरीक्षक कौशलेश शर्मा‚ कास्टेबल शशि कुमार‚ रंजीत कुमार‚ रत्नेश कुमार‚ रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रतिबंधित मांस के साथ 3 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES