रिपोर्टर अख्तर अली हाशमी
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा कछवां थानें का औचक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि गहनता से चेक किया गया । इसी क्रम महिला हेल्प डेस्क के अभिलेखो का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखो को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष कछवां को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रात्रि गश्त/चेकिंग नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कछवां, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।