घोसी(मऊ)
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर निवासिनी सरोज ने घोसी कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया है कि गत 5 अगस्त की शाम छः बजे रामधवन, अंजय द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मेरी माँ को गाली गुफ्ता देते हुये मारने पीटने लगे व जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये।
घोसी कोतवाली पुलिस ने सरोज की तहरीर पर रामध्वन व अंजय के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू करदी है।
पुरानी रंजिश में महिला को मारा पीटा मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES