सतेन्द्र पाठकः बड़ागाँव
बड़ागाँव थाना क्षेत्र के गजापुर मे जमीनी विवाद मे भाईयों ने अपने ही भाई को मारपीट कर पीएम आवास योजना के तहत मिले आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित गजापुर निवासी भुल्लन प्रसाद ने अपने ही परिवार के नौ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस को बताया कि वह पाँच भाई है और सभी भाईयो का आपसी बटवारा भी हो चुका है तथा बटवारे के मुताबिक वह अपने हिस्से की जमीन पर रहता है और उसने अपने हिस्से की जमीन पर ही पीएम आवास योजना के तहत आवास का निर्माण कराया था जिससे नाराज होकर उसके भाई व उनके सहयोगियों बरसाती ज्ञानचन्द संतोष नीरज धीरज राहुल,वेदप्रकाश, पन्नालाल, तथा बृजेश बीते शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे गाली गलौज करते हुए उसके घर पर चढ़ आये और उसे तथा उसके परिजनो को मारने पीटने लगे और जब वह जान बचाने के नियत से वह भागकर घर मे जाकर छिप गया तो उन लोगो ने उसके उक्त आवास को तोड़कर गिरा दिया । पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ धारा 147,323,504,506,427 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।