मनमोहन तिवारी
रमपुरवा बहराइच।
एनडीआरफ वाराणसी की टीम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर अध्यापको ओर ग्रामीणो को एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा बहराइच में आपदा से बचने के गुर सिखाए इंस्पेक्टर सुरेश कुमार द्वारा वहां पर उपस्थित श्री मंशाराम प्रधानाचार्य ,स्कूल के अध्यापक ओर रमपुरवा के ग्रामीणो को बाढ़ से बचाव के तरीकों सहित घरेलू सामान से तेरा के उपकरण बनाने का तरीका सिखाया गया साथ में टीम ने प्राथमिक उपचार सर्पदंश से बचाव के तरीके घरेलू सामान से स्ट्रक्चर बनाने कोरोना से बचाव के तरीकों को डेमोंसट्रेशन देकर सिखाया कर जागरूक कीया एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक सुरेश कुमार हवलदार परमजीत सिंह कुलदीप सिंह आरक्षी पिंकू, मुकेश, सरभ कुमार भारती, नितिन आदि मौजूद रहे।