जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। सिंधोरा थाना क्षेत्र के जाठी में शुक्रवार की सुबह सवा 11 बजे तेज गरज के बीच आकाशीय बिजली से एक बालक की जहाँ मौत हो गई वही दूसरा बालक घायल हो गया। बताया जाता है कि अच्छेलाल राजभर पुत्र प्रीतम 14 वर्ष तथा बालकिशुन राजभर का 14 वर्षीय पुत्र मिंटू सुबह 11 बजे गांव के उत्तरी छोर पर स्थित एक पोखरे के पास बकरी चराने गए थे। तभी अचानक तेज गरज के साथ बारिश व आकाशीय बिजली गिरी। जिसके चपेट में आने से प्रीतम व मिंटू आ गए। प्रीतम की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन मिंटू अचेत हो गया। जब थोड़ी दूर पर स्थित ग्रामीणों ने घटना को देखा तो भाग कर वहां पहुचे और दोनों को आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ प्रीतम को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल मिंटू को पुलिस की मदद से चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बताते हैं कि दोनों बच्चे जाठी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र थे और स्कूल न जाकर बकरी चराने निकल गए थे। घटना के बाद प्रीतम की माँ और भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल था। प्रीतम 5 बहनों और दो भाइयों में 6 वे नम्बर का था। 7 वे नम्बर का भाई मानसिक रूप से कमजोर है। वही मिंटू दो भाइयों में सबसे छोटा था। सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग के लोग भी पहुचे। वही सिंधोरा इंस्पेक्टर संतोष तिवारी ने बताया कि बालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। परिजनों के बीच पहुचे विधायक ने कहा कि दुःखद घटना जाठ में हुई घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह गांव पहुचे और मृत और घायल बालक के घर पहुचकर घटना के प्रति दुख जताया और मौके से ही एसडीएम पिंडरा गिरीश कुमार द्विवेदी को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मिलने वाली 5 लाख रुपए की मिलने आर्थिक सहायता 24 घण्टे में देने के निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत,अजय ऊदल, फौजदार शर्मा, ग्राम प्रधान नागेंद्र वर्मा, रामप्रवेश मिश्रा, बब्बू सिंह, रामचंद्र दुबे, बबलेश सिंह सिंह समेत अनेक लोग रहे।