अंबिकापुर/ ऋषिकेश मिश्र।
सिंगीटाना में NH 130 पर सड़क धसने से रायपुर से अम्बिकापुर जा रही चना लोड ट्रक फंस गई। जिसके चलते बीच सड़क में गड्ढा हो गया है। गड्ढे की वजह से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।
जबकि सड़क पर थोड़ी सी बची जगह है, उस पर से लोगजान जोखिम में डालकर गाड़ियों को पार कर रहे है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर नही पहुंचा है। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।