Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशबेटी बचाओ बेटी बढाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेशन...

बेटी बचाओ बेटी बढाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना, मुख्यनंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्टीय पोषण मिशन, वीसी सखी योजना

संवाददाता- मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ

आज दिवस 17.10.2023 को थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो भीड़भाड़ वाले इलाके, स्कूल कालेज आदि स्थानों पर महिला आरक्षी, बीट कांस्टेबल व हल्का चौकी इंचार्ज द्वारा गांव गांव जाकर महिलाओ को उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी बढाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना, मुख्यनंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्टीय पोषण मिशन, वीसी सखी योजना आदि के बारे में बताया गया । विभिन्न महिला हेल्प लाइन नं0 1090, 1076, 112 व साइबर हेल्पलाइन नं. 1930 को बारे में लोेगो को बताया गया व जागरुक किया गया तथा महिलाओ को उनकी शक्ति , आत्म निर्भरता के बारे में बताया गया । महिला को निडर होकर रहने आगे बढने की आवश्यक्ता है । पम्पलेट वितरित कर मिशन शक्ति को सफल बनाया गया

स्थान- सद्दोपुर. तबक्कलपुर, फरीदपुर, काजीटोला, गोलवार टोला, अतरारी, मोमिन अंसार गर्ल्स इन्टर कालेज , सियाबस्ती आदि

प्रतिभाग करने वाले महिला पुलिस अधि0कर्मचारी- म0का0 सविता यादव, स्वाति द्विवेदी शालिनी, म0का0 स्वाति मौर्य, अलका पाण्डेय, अनुभा मिश्रा, शिवानी तिवारी, अँकिता सिंह, कंचन पाण्डेय, काजल सिंह, प्रियंका मिश्रा, प्रिया सिंह I, प्रिया सिंह I, बबली पाण्डेय, शिवम पाण्डेय आदि

पुरुष अधिकारी कर्माचारीगण— उ0नि0 राजनरायन पाण्डेय, उ.नि. आदर्श श्रीवास्तव, उ.नि. प्रवीण सिंह, हे.का. मनोज शर्मा, हे.का. वीरेन्द्र राय, हे.का. अजय यादव, हे.का. मंजीत यादव, का0 वेदप्रकाश, का0 प्रदीप मिश्रा, का0 अमरेन्द्र पाल गौतम का0 गंगाराम, का0 विशाल कुमार, का0 महेन्द्र सिंह, का0 पवन यादव, का0 बृजेश चौधरी, का0 सुखराम, का0 संदीप यादव, का0 मिथलेश गुप्ता , का0 शिवप्रकाश , का0 अजीत मौर्या आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments