
चितबड़ागांव,बलिया। आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रसाद दुबे के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, विनय कुमार,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 संदीप कुमार एवम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 विनोद कुमार ने चितबड़ागांव पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर में जय राम सिंह के घर पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मौके से 228 पौवा ब्रांड राजधानी व्हिस्की चंडीगढ़ निर्मित कुल 41लीटर विदेशी शराब बरामद कर, अभियुक्त जयनारायण सिंह उर्फ जयी को गिरफ्तार किया। आबकारी टीम का कहना है कि एक अन्य अभियुक्त मिथिलेश उर्फ मुन्ना वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी पटेल नगर थाना चितबड़ागांव मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में अवैध शराब के साथ ही हेरोइन आदि मादक पदार्थ लम्बे समय से बेरोक-टोक बिक रहे हैं,इस अवैध कारोबार की स्थानीय पुलिस को जानकारी होते हुए भी इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा।इस संबंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर द्वारा फोन नहीं उठाया गया।