Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedजनपद के विकास खण्डों में माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस...

जनपद के विकास खण्डों में माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का किया जा रहा आयोजन।

किसान दिवस में किसान अपनी समस्या से अवगत कराकर पाएं समाधान।

अमेठी।*उपनिदेशक कृषि एलबी यादव ने बताया कि जनपद के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने एवं उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के दृष्टिगत किसान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जनपद के विकास खण्डों में किया जा रहा है जिससे कृषकों की समस्याओं का त्वरित एवं मौके पर ही समाधान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा किसान दिवस आयोजन स्थल पर पूर्वांन्ह 10:00 बजे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित समाधान कैंप का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि किसान दिवस का आयोजन विकासखंड स्तर पर कराए जाने के कारण किसान दिवस में जनपद के दूरस्थ क्षेत्र यथा बाजार शुकुल, सिंहपुर, तिलोई, भादर, जगदीशपुर आदि स्थान के किसान की प्रतिभागिता हो पाती है एवं दूरस्थ क्षेत्र के किसानों से संबंधित अधिकारियों का सीधे जुड़ाव,संपर्क हो पा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप किसान दिवस के उपरांत क्षेत्र भ्रमण करते हुए किसानों की समस्याओं से अवगत होते हैं ताकि विभागीय कार्यक्रमों के अनुश्रवण में सुगमता रहे। उन्होंने जनपद के समस्त कृषकों से अपील करते हुए कहा कि आप किसान दिवस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्या से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं जिससे कि आपकी समस्या का तीव्रता से समाधान किया जा सके। उन्होंने कहां कि उक्त दिवस पर समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments