बाजार शुकुल ब्लाक सभागार में आयोजित ऋण मेला का बीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ।
ऋण के इच्छुक लोगों से लिए गए ऋण के आवेदन।
अमेठी।ब्लाक सभागार बाजार शुकुल में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक द्वारा ऋण मेला का आयोजन किया गया।आयोजित ऋण मेला का बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
बाजार शुकुल ब्लाक सभागार में आयोजित ऋण मेला में आए हुए लोगों को एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित किसान गोल्ड कार्ड,पर्सनल लोन,बिजनेस लोन , दो पहिया वाहन लोन, कार लोन,कामर्शियल व्हीकल लोन ,ट्रैक्टर लोन,पशु लोन,समूह लोन,गोल्ड लोन सहित सभी बैंकिंग ऋण योजनाओं की जानकारी देकर जहां बैंकिंग ऋण योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया वहीं बैंकिंग सम्बन्धी विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही वृहद ऋण मेला में आने वाले ऋण लेने के इच्छुक लोगों के ऋण हेतु आवेदन भी लिए गए।
वृहद ऋण मेला में एचडीएफसी बैंक शाखा बाजार शुकुल के शाखा प्रबंधक रवि कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में मौजूद खुर्शीद, एचडीएफसी बैंक के राजेन्द्र कुमार तिवारी,सुधीर पाण्डेय,पवन तिवारी,अनुराग शुक्ला,दिलशाद हुसैन,अनुराग तिवारी एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण संभ्रांत जन व क्षेत्रीय जन काफी संख्या में मौजूद रहे।

