रतनपुरा, मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में रिवैंप योजना के अंतर्गत जर्जर बंच कंडक्टर एवं जर्जर नंगे तारों को बदलने की प्रक्रिया पूरे अभियान के साथ चलाई जा रही है। इसी के तहत रतनपुरा क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ 33 /11 के0वी0 विद्युत उप केंद्र रतनपुरा के परिसर से किया गया।उपखंड अधिकारी कुबेर लाल एवं अवर अभियंता रतनपुरा राकेश कुमार के देखरेख में रिवैंप योजना के अंतर्गत बुधवार के दिन इसका शुभारंभ किया गया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार वर्मा, संजय सिंह , ओम प्रकाश यादव सहित अनेक विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे। विधिवत पूजन अर्चन के बाद नारियल फोड़ करके इसका श्रीगणेश किया गया।अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि रिवैंप योजना के अंतर्गत रतनपुरा प्रखंड के जर्जर बंच कंडक्टर एवं नंगे तारों को बदल कर उसके स्थान पर बंच कंडक्टर तार लगाए जाएंगे। तथा जिन स्थानों पर एक खंभे से दूसरे खंभों की दूरी ज्यादा होगी ,वहां पर बीच में सपोर्टिंग खंभे लगाए जाएंगे। ताकि लटके हुए तारों से आम दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ खेत खलिहान में दौड़ाए गए जर्जर नंगे तारों को बदलकर के उनके स्थान पर बंच कंडक्टर तार लगाए जाएंगे। इससे किसानों को बहुत राहत मिलेगी। क्योंकि बंच कंडक्टर तार लगा दिए जाने से नंगे तारों से उठने वाली चिंगारी से निजात मिल जाएगा ,और फसलों में लगने वाली आग से किसानों के फसलों की पूरी सुरक्षा होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है । जिसे फसल कटने के बाद तत्काल मूर्त रूप दिया जाएगा। फिलहाल जिन क्षेत्रों में सड़क के किनारे तार दौड़ाए गए हैं, उनका कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रिवैंप योजना का टेंडर मोंटेकर्लो कंपनी को दिया गया है। जिनके प्रतिनिधि 1 मार्च से अपने कार्य का श्री गणेश कर दिया।अवर अभियंता राकेश कुमार ने उन उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बकाया बिलों का तत्काल भुगतान करें ।ताकि विद्युत विच्छेदन एवम आर सी की अप्रिय कार्रवाई से वे बच सके।