
रिपोर्ट सनोज कुमार
सिकंदरपुर,बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगातार बढ़ रही दवा माफियाओं के अराजकता व गुंडई पर नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।बता दें कि सिकंदरपुर के सरकारी अस्पताल में विगत 6 माह के अंदर कई घटनाएं घट चुकी हैं पहले जिला पंचायत सदस्य की पिटाई उसके बाद पत्रकार के साथ मारपीट अभी यह बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि चिकित्सक के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आ गया इन दिनों अराजकतावादी लोगों का बोलबाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में हो गया था । स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आये दिन हिंसक घटनाएं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट होने की वारदातों के मद्देनजर सिकंदरपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह ने पूरे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरों को लगाये जाने का निर्देश जारी किया है। जिसके चलते रविवार से ही सरकारी अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों को लगाये जाने का काम प्रारंभ हो गया। इस दौरान मौजूद सिकंदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीते कुछ समय से अराजकता का माहौल, चोरी की वारदातें एवं हिंसक घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। जिसको गम्भीरता से देखते हुए उच्चअधिकारियों के निर्देश पर पूरे स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे स्वास्थ्य परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, पूरे स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सीसीटीवी कैमरों के लग जाने से इन आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगेगा। शासन की मनसा भी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं इसके तहत ही यहां यह कार्य किया जा रहा है।
इनसेट
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर में कुछ दिन पहले बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े होते थे लेकिन ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से हॉस्पिटल की व्यवस्था देखने व वाहन सही से खड़ा कराने के लिए महिला व पुरुष सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई है। सोमवार को हॉस्पिटल बेतरतीब तरीके से वाहन नही खड़ा होने से लोगो ने भी इसकी सहारना की वही इमरजेंसी मरीजों को कोई दिक्कत नही हो रही थी।