
रिपोर्ट सनोज कुमार
सिकन्दरपुर,बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के तत्वावधान व समाजसेवी विजय जायसवाल के नेतृत्व में मेरी माटी-मेरा देश के तहत मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई जिस में नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।नगर पंचायत कार्यालय से निकली यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिये भारत मां के जयकारे लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ पुलिस चौकी रोड,जल्पा स्थान, बाजार मोड़ ,इंदिरा मार्केट, ताज मार्केट, होते हुए बस स्टेशन पहुंची।भ्रमण के दौरान मार्ग में कलश यात्रा में सभी घरों से एक -एक मुठी मिट्टी एवं चावल लिया गया।इस दौरान कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी विजय जायसवाल ने बताया की ली गयी मिट्टी एवं चावल वीर शहीदों के सम्मान में सिकन्दरपुर से बहुउद्देश्यीय सभागार बलिया में भेजा जाएगा। जहां से उसे लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली भेजा जाएगा।ताकि इस देश का गौरव बना रहे।यात्रा में वरिष्ठ लिपिक अताउल्लाह खान, जितेंद्र सोनी, संजय वर्मा ,राजू तुरैहा, बजरंगी चौहान, रविंद्र वर्मा, मुमताज खां, सुनील वर्मा,इशांत शर्मा,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।