
रिपोर्ट सनोज कुमार
सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय पुलिस ने पाक्सो एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर की पुलिस को मिली है।अभियुक्त पर नाबालिग को अपहरण करने के आरोप में पंजीकृत मुकदमा को ले यह गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय थाना प्रभारी दिनेश पाठक मय हमराहियों उपनिरिक्षक रविन्द्र कुमार पटेल,हेड का.विनोद कुमार व महिला आरक्षी खुशबू पटेल के साथ चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं तलाश वांछित वारण्टी के थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त कुलदीप पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम काजीपुर थाना स्थानीय को अपहृता नाबालिग के साथ बाजारी मोड़ सिकन्दरपुर पर कहीं जाने के लिए खड़ा है।सूचना मिलते ही उन्होंने हमराहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया।बाद नें उसे थाने लाया गया जहां आवशयक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे चालान न्यायालय कर दिया।