Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशबाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर डिजीट्रोल मशीन लूटा

बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर डिजीट्रोल मशीन लूटा

रतनपुरा, मऊ। जिओ मोबाइल कंपनी का सड़क के किनारे ओएफसी केबल डाल रहे मजदूरों एवं मशीन चालक पर हमला कर दो बाइकों से आए 6 नकाबपोश बदमाशों ने डिजी ट्रोल मशीन जिसकी कीमत लगभग 1600000 (सोलह लाख) बताई जा रही है को लेकर फरार हो गए। इस घटना से हतप्रभ मशीन चला रहे मजदूर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के कुछ देर बाद पुलिस पहुंची, परंतु तब तक नकाबपोश अज्ञात बदमाश फरार हो चुके थे। उनका कोई भी सुराग नहीं मिला। गाजीपुर जनपद के ठेकेदार मुन्ना सिंह रतनपुरा मऊ से बहादुरगंज गाजीपुर तक सड़क के किनारे जिओ का ओ एफ सी केबल डालने का ठेका लिए हैं ।इसी ठेके का काम हो रहा था। हलधपुर थाना अंतर्गत बाछपुर ग्राम पंचायत निवासी विनोद यादव मशीन चला रहे थे, जबकि लखीमपुर खीरी जनपद का मजदूर आकाश उनके साथ सहयोग कर रहा था। तभी मंगलवार की सायं बिना नंबर की दो बाइकों पर सवार छह नकाबपोश लुटेरे मौके पर पहुंचे उस समय बीबीपुर पिंडोहरी मार्ग पर ग्राम पंचायत सिधवल के पास सड़क पर ओएफसी केबल डालने का काम हो रहा था। उसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने मशीन चालक और श्रमिक को डंडे से ताबड तोड़ मारना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से दोनों भौचक्के रह गए, और जब तक कुछ समझ पाते तब तक डिजिटल मशीन को वह अपने साथ लेकर तेज गति से बहादुरगंज के तरफ फरार हो गए। इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु नकाबपोश बदमाशों का कुछ अता पता नहीं लगा। घटना की सूचना पर मंगलवार की देर रात्रि एडिशनल एसपी मऊ, क्षेत्राधिकारी मधुबन ,थानाध्यक्ष गंगासागर मिश्रा हलधरपुर मौके पर पहुंचे ,और स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में मशीन चालक की तहरीर पर 6 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments