मऊ- जनपद मऊ की सबसे बड़ी ग्राम सभा सहरोज के मूल निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वेश राय की माता राजेश्वरी देवी का मंगलवार की सुबह 10 बजे अचानक ह्रदयगति रुकने से निधन हो गया।बताते चलें कि स्व० राजेश्वरी देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गईं ग्राम सहरोज का यह परिवार मऊ जनपद राजनीति की में पचासों साल से सक्रिय है, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वेश राय एवं जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय के चाचा राजनाथ राय क्षेत्र के मानिंद हुआ करते थे जिनका कोपागंज ब्लॉक के प्रमुख पद पर लगातार बर्चस्व रहा उनकी विरासत को कायम रखते हुए स्व० राजनाथ राय के भतीजे मनोज राय ने न सिर्फ उनकी विरासत कायम रखी बल्कि उसको आगे बढाते हुए जहाँ एक ओर अपने भाई सर्वेश राय को कोपागंज से ब्लॉक प्रमुख बनवाया वहीं दूसरी ओर जनपद मऊ का प्रथम नागरिक बनकर अपने परिवार का नाम रोशन किया साथ ही इनके बडे़ भाई डा० मनीष राय जनपद ही नहीं पूर्वांचल में मेडिकल के क्षेत्र अपनी पहचान बनाते हुए कई नर्सिंग कालेज, फर्मासिस्ट कालेज, आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के साथ अभी हाल ही में मेडिकल कालेज की मान्यता लेकर जनपद मऊ में न सिर्फ मेडिकल के रूप में प्रथम स्थान बनाकर गौरव प्राप्त किया बल्कि जनपद के भूमिहार वंश में स्थानीय ब्यवसाय एवं राजनीति में भी प्रथम स्थान प्राप्त है।साथ ही इनके छोटे भाई अखिलेश राय मेडिकल क्षेत्र के डाइग्नोस्टिक सेंटर से लेकर अन्य कई संस्थानों के डायरेक्टर हैं। इनके पिता प्रकाशचंद राय बेहद सरल स्वभाव के ब्यक्ति हैं जो आज भी अपनी सादगी के लिए क्षेत्र में मशहूर हैं।तमाम संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद प्रकाश बाबू सड़क पर पैदल टहलते हुए अक्सर दिखाई देते हैं,जिन्होनें सबसे पहले प्रकाश मेडिकल स्टोर की नींव रखी और यह मेडिकल स्टोर आज जनपद में प्रथम सेलिंग मेडिकल स्टोर के रुप में जाना जाता है। यहाँ पर लखनऊ और बनारस के डाक्टरों की लिखी दवाएं उपलब्ध रहती हैं। आज बाबू प्रकाशचंद राय के पुन्य प्रताप से यह परिवार समृद्ध एवं संपन्न है।स्व० राजेश्वरी देवी को मुखाग्नि इनके बड़े सुपुत्र सतीशचंद्र राय ने दिया इनकी शव यात्रा में घोसी विधायक सुधाकर सिंह,भाजपा नेता अशोक सिंह,फागू सिंह,सत्यमित्र सिंह,विजयनरायन शर्मा,प्रतीक जायसवाल,सूरज राय,शिवजी राय,नरेंद्र राय,डब्बू राय, मनीष राय,प्रशांत राय,सुमंत राय,पत्रकार संजय राय, रंजीत राय, प्रवीण राय समेत क्षेत्र की बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।