ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

रतनपुरा ,मऊ। हलधपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद कला ग्राम पंचायत की चट्टी पर ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर 9 वर्षीय साइकिल सवार बालक की दर्दनाक मौत हो गई यह घटना बुधवार की प्रात: लगभग 9 बजे की है । अतुल कुमार 9 वर्ष पुत्र गौतम निवासी ग्राम पनियारा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया अपनी माता श्रीमती रीना के साथ अपने ननिहाल नसीराबाद कला ग्राम पंचायत स्थित अपने नाना चंद्रभान भारती के यहां रह कर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। बुधवार की प्रात: लगभग 9 बजे वह साइकिल लेकर घर से निकला उसी समय विपरीत दिशा से ट्रैक्टर ट्राली तेज गति से आ रही थी, ट्राली की चपेट में आकर साइकिल सवार अतुल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । चालक ट्रैक्टर को रोक कर उसे उठा रहा था कि तभी गांव के अन्य लोग भी जुट गए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । ट्रैक्टर ट्राली और चालक को अपने कब्जे में लेकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बालक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा ट्रैक्टर ट्राली चालक को भी हिरासत में ले लिया । इस घटना से परिवारी जनों का रोते-रोते बुरा हाल है। उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ।अतुल कुमार चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। सबसे बड़ी बहन 13 वर्ष की है एवं एक भाई 6 वर्ष और छोटी बहन 4 वर्ष की है । अतुल की मौत से संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है । अतुल की मौत की खबर पर उसके गांव पनियरा से उसके परिजन पहुंचते ही परिजनों के करूणक्रंदन से वातावरण काफी गमगीन रहा ।

Latest Articles