Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशदारोगा की अनूठी पहल,जन्मदिन पर मलिन बस्ती में कराया भण्डारा

दारोगा की अनूठी पहल,जन्मदिन पर मलिन बस्ती में कराया भण्डारा

दारोगा की अनूठी पहल,जन्मदिन पर मलिन बस्ती में कराया भण्डारा
By:- Amitabh Chaubey
अयोध्या(आज़ाद पत्र):- अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने अपने 34वां जन्मदिन पर वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित “अपना स्कूल” में पहुँचकर केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत रणजीत यादव ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीपक जलाकर किया।

इसके उपरान्त कानपुर निवासी वीरेन्द्र सारस्वत द्वारा भेंट किये गए केक को रणजीत यादव ने काटकर बच्चों और अतिथियों में वितरित किया। “अपना स्कूल” के बच्चों ने खाकी वाले गुरुजी को उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दिया। इसके बाद जयसिंहपुर वार्ड के सभी बच्चों के साथ उनके माता-पिता को सब्जी पूड़ी खिलाया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी राजन यादव लोकोपायलट,अशोक यादव प्रबंधक विजयकृष्ण आईटीआई ,धीरज श्रीवास्तव स्टेनो सीजेएम कोर्ट,शिल्पी चौरसिया लिपिक न्यायालय व अयोध्या कैंट जंक्शन के लोकोपायलट कुलदीप,आशीष,हेमंत,सुरेंद्र,अमन ने मिलकर छात्रा तराना को सिलाई मशीन भेंट किया। रुदौली में नियुक्त सहायक अध्यापक अभिषेक राजपाल और उनकी पत्नी शालिनी राजपाल ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ बखूबी पढ़ाया।

साकेत कॉलेज की छात्रा अंशिका सिंह और शिवानी शर्मा ने खूबसूरत रंगोली बनाई। बच्चों ने गुब्बारे और रंग बिरंगी झालर से सजावट किया। इस अवसर पर “अपना स्कूल” के सहयोगी ऋषभ शर्मा , पुलिस आफिस में नियुक्त बलराम समाजसेवी रीना सिंह और रुचिरा सिंह मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments