गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलशयात्रा, झूमे श्रद्धालु

इंदारा।कोपागंज विकास खण्ड के इंदारा स्टेशन रोड वार्ड चार के जन कल्याण श्री दुर्गा पूजा समिति मन्नत वाली माता मन्दिर के प्रागंण में आयोजित दुर्गा जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य कलश यात्रा बुधवार को निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा में पीले वस्त्र में 501 कन्याएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी। इनके आगे श्री यज्ञाचार्य आचार्य अमित पांडेय व भागवत गुप्ता,बजरंगी लाल, राजेश मद्धेशिया,पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल चल रहे थे। कलश यात्रा इंदारा स्टेशन रोड वार्ड चार के जन कल्याण श्री दुर्गा पूजा समिति मन्नत वाली माता मन्दिर से निकलकर शिव मंदिर पोखरा से शुद्ध जल लेकर खजूरी गांव होते हुए,अज़ाद रोड होते हुए शिव मंदिर रामरूप पोखरा होते हुए, शहीद मार्ग होते हुए इंदारा बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर पूजन अर्चन करने के बाद वहां से मन्नत वाली माता स्थल पर पहंची। वहां पर पंचाग पूजन हुआ। उसके बाद मण्डप में प्रवेश किया गया। कलश यात्रा के दौरान घोड़े,रथ,गाजे बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचने झूमते हुए श्रद्धालु महिलएं व युवतियां हजारों की संख्या में माथे पर कलश लेकर व जय माता दी की पट्टी बांधकर चल रही थी। इस दौरान भक्ति गीतों से पूरा माहौल धर्म व आस्था से सरोबोर हो गया। कलश यात्रा जिस भी गांवों व बाजारों से गुजरी, सडक किनारे खडे लोगों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। आचार्य गोरखपुर से प्रदीप तिवारी व आचार्य शुभम शास्त्री। इस दौरान पदाधिकारी प्रबंधक भागवत गुप्ता,चन्दन गुप्ता, दिलीप जयसवाल, प्रिंस गुप्ता,राजेश मद्धेशिया, बजरंगी लाल, राघवेन्द्र सिंह,पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, सोनू मोदनवाल, अभिनाश मोदनवाल, पूर्व सभासद सुरेश मद्धेशिया, राणाप्रताप यादव,रोशन, मोनू, शिवकुमार, सहित सैकड़ों लोग रहे।

Latest Articles