Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशराजभवन में नवरात्रि के दूसरे दिन भी हुआ गरबा महोत्सव का आयोजन

राजभवन में नवरात्रि के दूसरे दिन भी हुआ गरबा महोत्सव का आयोजन

राजभवन में नवरात्रि के दूसरे दिन भी हुआ गरबा महोत्सव का आयोजन
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा की आरती व पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्रीगण व गणमान्य सम्मिलित हुए। उपस्थित गणमान्यों ने राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया।

ज्ञातव्य है कि नवरात्रि के अवसर पर राज्यपाल द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को राजभवन परिसर में गरबा महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। यह महोत्सव 23 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा और दशमी को विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा। राजभवन के अधिकारीगणों, कर्मचारीगणों व अध्यासितों द्वारा उत्साहपूर्ण माहौल में गरबा नृत्य की प्रस्तुति की गयी। राज्यपाल व गणमान्यों ने उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के पश्चात् श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह, अरूण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, मनोहर लाल मन्नू, जनप्रतिनिधिगण, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ प्रो0 आलोक राय व राजभवन के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा उनके परिजनों के अलावा अन्य गणमान्यों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments