सभासद शम्सुद्दीन अंसारी किए गए सुपुर्दे खाकजनाजे व मिट्टी में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से लोगो ने किया सुपुर्दे खाकवें थे एक सरल स्वभाव तथा ईमानदार व्यक्तिभदोही। नगर पंचायत क्षेत्र नई बाज़ार नेहरू नगर निवासी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं सभासद शम्सुद्दीन अंसारी का रविवार की रात निधन हो गया। सोमवार को बाद नमाजे जोहर उनको नई बाज़ार ईद गाह के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।स्व. शम्सुद्दीन अंसारी एक मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। जो अपने व्यवहार, व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेने की क्षमता रखते थे। वें इमानदारी के एक जीते जागते मिसाल थे। लगभग चार दशक तक वे समाजवादी पार्टी से सक्रिय राजनीति में रहें। उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत जनता दल से की थी। 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना काल से एक कद्दावर व सक्रिय नेता रहे। समाजवादी पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे तथा सपा को सींचने के लिए बड़ी मेहनत की थी। वे अम्बेडकर नगर वार्ड संख्या 10 से दो बार चुनाव लड़े और जनता ने अपना स्नेह रूपी वोट देकर जिताया। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपने वार्ड का काफी विकास कराया। श्री अंसारी सपा सरकार में मनोनीत सभासद भी रह चुके थे। उनके निधन की खबर को सुनकर समाजसेवियों व समाजवादियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके जनाजे की नमाज व मिट्टी में भारी भीड़ रही। समाजवादियों ने भी मिट्टी में शामिल होकर अपने पार्टी के जांबाज सिपाही को अंतिम विदाई दी।जनाजे की नमाज व मिट्टी में चेयरमैन नई बाज़ार लालता सोनकर, विधायक ज़ाहिद बेग, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन मो.आरिफ सिद्दिकी, कामिल अंसारी, अकील सिद्दीकी, , पीटर सोनकर, राजकुमार गुप्ता, आशीष सोनकर, रिंकू सोनकर, सहित वरिष्ठ कालीन निर्यातक वासिफ अंसारी, शारिक अंसारी, शमीम अंसारी, फिरोज वजीरी, जुनेद अंसारी, आफताब आलम बब्लू, अब्दुल कलाम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।ओबैदुल्ला असरी जिला संवाददाता भदोही