इस सरकार में जुल्म के शिकार ज्यादातर पिछड़े और दलित है:- पल्लवी पटेल
प्रतापगढ़(आज़ाद पत्र):- अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोने लाल पटेल के परिनिर्वान् दिवस से एक दिन पहले प्रतापगढ़ पहुंची अपना दल कमेरावादी नेता व सपा से विधायक सोने लाल पटेल की बेटी पल्लवी पटेल ने भाजपा अपना दल एस गठबंधन की मंत्री अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पर आगामी 17 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के आयोजन पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा की सत्ता की मलाई खाकर अपने जिस पिता और माता की कोख से जन्म लिया उस पिता की मौत की सीबीआई जांच सरकार से कहकर करवाए। पिता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी। मीडिया से मुखातिब पल्लवी पटेल ने प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया । उन्होंने कहा की सरकार द्वारा किसी भी मामले में पूर्णतया निगलेजेंसी ही देवरिया और अन्य घटनाओं का जन्म है। यह सरकार अपने दलित और पिछड़े का हिमायती बताती है लेकिन इस सरकार में जुल्म के शिकार ज्यादातर पिछड़े और दलित है। वहीं पल्लवी पटेल ने फिलिस्तीन में हुए घटना पर सरकार को घेरा है