अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने पर शिवपाल यादव ने लगाई मोहर
कन्नौज(आज़ाद पत्र):- सपा महासचिव शिवपाल यादव कन्नौज पहुंचे है। कन्नौज पहुंचकर उन्होंने पूर्व विधायक अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद शिवपाल पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहा प्रेस कॉफ्रेंस कर शिवपाल यादव बोले स्वामी प्रसाद मौर्य बंटवारे वाले सवाल से बचे। जो भी अपना बयान देते हैं व्यक्तिगत बयान देते हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बयान नहीं होता है। भाजपा ने 9 सालों में कौन सा काम किया है।
इस समय कन्नौज में कहीं पर कोई गुटबाजी नहीं है। वहीं मध्यप्रदेश के चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी,कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व बात करेगा। इसके अलावा राममंदिर के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि मंदिर किसी का नहीं होता है। भगवान राम को कौन नहीं मानता। हर वो व्यक्ति जो हिंदुस्तान में रहता है वो सब भगवान श्री राम को मानते हैं,वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कन्नौज से अखिलेश लड़े चुनाव तो शिवपाल प्रचार करेंगे नवंबर से प्रचार शुरू कर देंगे।