जमीनी विवाद में रिटायर्ड स्वास्थ कर्मी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
फतेहपुर(आज़ाद पत्र):- जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर इलाके में रविवार की शाम दूध लेकर घर वापस आ रहे रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी 65 वर्षीय हरिओम गुप्ता को दो हमलावरों ने जमीनी विवाद के कारण गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बावत मृतक के हिस्ट्रीशीटर बेटे दीपू से पूछताछ की जहां पूछताछ के दौरान घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आई है और कई वर्ष पहले हमलावर ज्ञान गुप्ता के पिता शंकर गुप्ता की मृतक के हिस्ट्रशीटर बेटे दीपू ने जमीनी विवाद में गोली मारकर मौत के घाट उतारा था।
जिसके बाद से वह जेल में बंद था और दो महीने पहले जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी है साथ सीसीटीवी के मदद से अन्य तथ्यों को जुटाने में लगी है।